दिल का काम है कि शरीर की ज़रूरत के हिसाब से खून पम्प करता रहे. और इस प्रोसेस में ब्लड प्रेशर की भूमिका होती है. यह धमनियों की दीवार पर खून द्वारा डाले जाने वाला दबाव होता है. दिल जितनी बार धड़कता है, उतनी बार यह दबाव बनता है क्योंकि खून को दिल से रक्त वाहिकाओं में पंप किया जाता है[1].
हाई ब्लड प्रेशर क्या होता है?
हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी स्थिति है जिसे हाई ब्लड प्रेशर के तौर पर सबसे आसानी से समझाया जा सकता है. मेडिकल स्टैंडर्ड के हिसाब से अगर किसी व्यक्ति की 130/80 mmHg से ज़्यादा लगातार तीन रीडिंग होती है, तो उस व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर से प्रभावित व्यक्ति कहा जा सकता है.
हाइपरटेंशन की वजह से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. जोख़िम की अहम वजहों में मोटापा, स्मोकिंग, परिवार की हिस्ट्री और बहुत ज़्यादा शराब पीना शामिल है.
यह दिल की बीमारियों से कैसे जुड़ा हुआ है?
हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन की वजह से हार्ट फ़ेलियर हो सकता है. और जब ब्लड प्रेशर बढ़ता है, तो इससे रक्त वाहिकाएं ब्लॉक और संकुचित हो सकती हैं और इससे हार्ट फ़ेलियर होने का ख़तरा बढ़ जाता है[2]. हाई ब्लड प्रेशर की वजह से दिल कई तरह से प्रभावित हो सकता है, उनमें से एक तरीका ये है कि जब इसकी वजह से ‘लेफ़्ट वेंट्रिकुलर हाइपरट्रॉफ़ी (LVH) होने की गुंज़ाइश होती है[3]. LVH एक ऐसी स्थिति है जिसमें दिल की मांसपेशियां मोटी हो जाती हैं और जिससे हर धड़कन के बीच मांसपेशियों के रिलैक्स होने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है. इससे शरीर के अहम अंगों को सही तरह से ऑक्सीजन नहीं मिल पाता, ख़ास करके आराम के लम्हों में. इन सभी कारणों से शरीर में ज़्यादा पानी इकट्ठा होने लगता है जिससे दिल के धड़कने की रफ़्तार बढ़ जाती है.
इस सिलसिले में क्या किया जाना चाहिए?
इस हालात को मैनेज करने का एक तरीका ब्लड प्रेशर को कंट्रोल या कम करना है. ‘एक्सपर्ट रिव्यू ऑफ़ कार्डियोवैस्कुलर थेरेपी’ में प्रकाशित एक स्टडी के हिसाब से ब्लड प्रेशर को कम करना, आज भी बीमारियों को रोकने के सबसे असरदार तरीकों में से एक है. इसके साथ ही शुरुआती दौर में ही इसका इलाज करने से हार्ट फ़ेलियर और स्ट्रोक के ख़तरे कम होते हैं[3].
References
- High Blood Pressure/Hypertension [Internet]. John Hopkins Medicine. 2020 [cited 2020 Apr 28]. Available from: https://www.hopkinsmedicine.org/health/conditions-and-diseases/high-blood-pressure-hypertension
- How High Blood Pressure Can Lead to Heart Failure [Internet]. www.heart.org. 2016. Available from: https://www.heart.org/en/health-topics/high-blood-pressure/health-threats-from-high-blood-pressure/how-high-blood-pressure-can-lead-to-heart-failure
- Subramaniam V, Lip GY. Hypertension to heart failure: a pathophysiological spectrum relating blood pressure, drug treatments and stroke. Expert Rev Cardiovasc Ther. 2009 Jun;7(6):703-13. doi: 10.1586/erc.09.43. PubMed PMID: 19505285.
- Kjeldsen SE. Hypertension and cardiovascular risk: General aspects. Pharmacol Res. 2018 Mar;129:95-99. doi: 10.1016/j.phrs.2017.11.003. Epub 2017 Nov 7. Review. PubMed PMID: 29127059.
- Hypertension and cardiovascular risk: General aspects. Kjeldsen SE. Pharmacol Res. 2018 Mar;129:95-99. doi: 10.1016/j.phrs.2017.11.003. Epub 2017 Nov 7. Review.